लॉन्च से पहले ऐपल के iPhone 17 की डिटेल लीक, जानिए क्या होगा खास

0
10

नई दिल्ली। ऐपल अपने आईफोन लाइनअप में वैसे तो बड़े बदलाव नहीं करता लेकिन इस साल iPhone 16 में कैमरा सेंसर प्लेसमेंट्स में अंतर देखने को मिला है। नए लीक्स से सामने आया है कि अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 में बीच में कैमरा बंपर मिलेगा। डिजाइन में यह बड़ा बदलाव अभी केवल लीक्स में पता चला है, ऐसे में इसके फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनना कन्फर्म नहीं है।

iPhone 17 में होने जा रहे बदलाव की जानकारी यूट्यूब चैनल AppleTrack ने अपने रेंडर्स के जरिए दी है। बेहतर कैमरा फंक्शनैलिटी के अलावा iPhone 17 लाइनअप से जुड़ी बाकी जानकारी भी सामने आई है। सामने आया है कि ऐपल का नया आईफोन बेहद पतला होता और इसे iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim नाम से पेश किया जा सकता है।

ऐसा होगा नए iPhone 17 का डिजाइन
सामने आया था कि नए iPhone 17 Air में बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है और इसका मिनिमलिस्ट अप्रोच iPhone SE और iPhone 8 के क्लासिक डिजाइन से प्रेरित है। वहीं, अब लेटेस्ट रेंडर डुअल कैमरा मिलने की ओर इशारा कर रहे हैं। सामने आया है कि नए Air डिवाइस में कैमरा सेंसर्स एकदम बीच में मिलेंगे। हालांकि, बाकी मॉडल्स में मौजूदा कैमरा मॉड्यूल जैसा डिजाइन ही दिया जाएगा।

संकेत मिले हैं कि iPhone 17 Air का डिजाइन बाकी मॉडल्स के मुकाबले सबसे हटकर होगा और पहली नजर में यह पीछे से Nothing Phone (2a) जैसा दिख रहा है। इसके अलावा नए मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर से 1,499 रुपये के बीच हो सकती है। इसके अलावा नए iPhone 17 Pro मॉडल्स में कैमरा से जुड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Pro मॉडल्स के कैमरा सेटअप में पावरफुल 48MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इसके बाद यह जूम के मामले में पेरीस्कोप लेंस के साथ यह फोन फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइसेज को टक्कर दे सकता है।