नई दिल्ली। भारत में जीप की एक नई SUV ने एंट्री ली है, जो एयर प्यूरीफायर जैसे कई गजब फीचर्स से लोड है। जी हां, हम जीप कंपास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) की बात कर रहे हैं, जो भारतीय बाजार में फिर से लौट आई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 25.39 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्राहकों के लिए अब 2024 कम्पास नाइट ईगल की बुकिंग जीप डीलरशिप और जीप इंडिया वेबसाइट पर ओपेन है। ।
अलॉय व्हील्स
‘ब्लैक’ मोटिफ (Black’ motif) की खासियत के साथ एसयूवी फैक्ट्री-फिटेड एलीमेंट के साथ आती है, जिसमें ग्रिल, ग्रिल रिंग्स और डेलाइट ओपनिंग (DLO) जैसे कई एक्सटीरियर एलीमेंट के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश शामिल है। साथ ही इसके सिग्नेचर लुक को बढ़ाने के लिए ब्लैक रूफ रेल्स भी शामिल हैं। यह 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स
जीप कम्पास नाइट ईगल को स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह डैशकैम/रियर एंटरटेनमेंट यूनिट, प्रीमियम कारपेट मैट, अंडरबॉडी लाइटिंग, एम्बिएंट लाइट्स और एयर प्यूरीफायर जैसे मानक फीचर्स से लैस है, जो एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
2.0L मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन
जीप कम्पास नाइट ईगल को दो FWD पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 2.0L मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इस वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ जैसी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स
एसयूवी एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स और एक वायरलेस चार्जर प्रदान करती है। यह मानक के रूप में एक ब्लैक डुअल टोन रूफ के साथ आती है। ये तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड वैरिएंट के बीच जीप कम्पास नाइट ईगल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एनालॉग डायल वाले 7-इंच एमआईडी यूनिट से लैस है। यह मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे अन्य फीचर्स से लैस है।
पुराने मॉडल से क्या अलग
पुराने वैरिएंट में जीप कम्पास नाइट ईगल में चमकदार ब्लैक एक्सटीरियर, एक ब्लैक लोगो और एक ब्लैक कलर की रूफ थी। इसके अलावा इसमें ब्लैक कलर में तैयार 18 इंच के अलॉय व्हील्स थे।