सिंधी समाज ने कोटा में चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

0
30

सिंधी समाज मेहनतकश व सेवाभावी समाज : राजेश बिरला

कोटा। सिंधु यूथ सर्किल एवं सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता थे।

अतिथियों ने भगवान झूलेलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर राजेश बिरला ने कहा कि भगवान झूलेलाल के आशीर्वाद से सिंधी समाज निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि चेट्रीचंड्र की शोभायात्रा कई सालों से निकाली जा रही है जिसमें सिंधी समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज अब अपनी भागीदारी निभाते हुए शोभायात्रा का स्वागत करता है।

पंकज मेहता ने कहा कि भगवान झूलेलाल ने जो संदेश दिया उसका हमे पालन करना चाहिए। सिंधु यूथ सर्किल के अध्यक्ष दीपक राजानी ने बताए कि चेट्रीचंड्र शोभा यात्रा का भव्य स्वगत किया गया साथ ही

प्रसाद स्वरूप छोला, ब्रेड पकोड़ा, मिल्क रोज शरबत बांटा गया और सेवा कार्य किए गए। इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दीपक राजानी, कमल खत्री, विजय पंजवानी, दीपक थडानी, शंकर लेखवानी, सर्किल से संयोजक अशोक झमतानी, कमल सपरा, राज ठाकुर, शमशेर परनामी आदि उपस्थित रहे।