WhatsApp यूजर्स के लिए गैलेरी शॉर्टकट फीचर, चैट बार में मिला जबर्दस्त शॉर्टकट

0
11

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) में नए फीचर की एंट्री हुई है। यह फीचर चैट में फोटो और वीडियो सेंड करने के प्रोसेस को आसान करने वाला है। इस नए फीचर का नाम गैलेरी शॉर्टकट है। चैट इंटरफेस से गैलेरी को ऐक्सेस करने वाले इस नए शॉर्टकट की जानकारी WABetaInfo ने दी।

WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.16 में देखा है। X पोस्ट में शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट में आप गैलेरी ऐक्सेस के लिए आए इस नए शॉर्टकट को देख सकते हैं। WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें आप फोटो गैलेरी को झटपट ओपन करने वाले शॉर्टकट को देख सकते हैं।

स्टेबल अपडेट
कैमरा आइकन के बगल में दिए गए इस शॉर्टकट की मदद से यूजर केवल एक टैप करके डिवाइस में सेव मीडिया को ऐक्सेस कर सकते हैं। पहले यूजर्स को मीडिया ऐक्सेस करने के लिए एंट्री पॉइंट के तौर पर केवल कैमरा आइकन मिलता था। अब वॉट्सऐप ने यूजर्स की सुविधा के लिए चैट बार में दोनों शॉर्टकट दे दिए हैं।

कैमरा वाले शॉर्टकट से यूजर तुरंत फोटो और वीडियो शूट करना शुरू कर सकते हैं, जबकि दूसरा शॉर्टकट गैलेरी में मौजूद मीडिया फाइल्स को क्विक ऐक्सेस और शेयर करने का ऑप्शन देता है। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

एडिट फीचर
कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि वॉट्सऐप में रिडिजाइन्ड स्टिकर और GIF पिकर रोलआउट कर रहा है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 23.12.0.70 के लिए रिलीज हुआ था। अब कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.23.10.76 में GIF को एडिट करने और कैप्शन का ऑप्शन दे रही है। यह जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार बीटा यूजर्स को पिकर में GIF के लिए कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर को ऐक्सेस करने के लिए GIF पर टैप और होल्ड करना होगा। टैप और होल्ड करने पर यूजर्स को इसके लिए ऑप्शन मिल जाएगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।