बीजेपी की तीसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे के करीबियों के कटे टिकट

0
37

जयपुर। राजस्थान में बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर 58 प्रत्याशी घोषित किए है। बीजेपी अब तक 182 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब केवल 18 उम्मीदवार घोषित होने शेष है। तीसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे के दो बेहद करीबियों को टिकट नहीं मिला है। डीडवाना से पूर्व मंत्री युनूस खान और शाहपुरा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को टिकट नहीं मिला है।

दोनों ही नेता वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते हैं। माना जा रहा है कि कैलाश मेघवाल और युनूस खान कांग्रेस में शामिल हो सकते है। डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा को टिकट दिया गया है। जबकि शाहपुरा से लालराम बैरवा को टिकट दिया गया है। युनूस खान डीडवाना से टिकट मांग रहे थे। जबकि कैलाश मेघवाल शाहपुरा से। डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा को टिकट दिया गया है। जबकि शाहपुरा से लालराम बैरवा को टिकट दिया गया है। युनूस खान डीडवाना से टिकट मांग रहे थे। जबकि कैलाश मेघवाल शाहपुरा से।

वसुंधरा राजे के करीबी युनूस खान को टिकट नहीं
सियासी जानकारों का कहना बीजेपी किसी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाना चाहती है। बीजेपी ने अब तक एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। जबकि 182 उम्मीदवार खड़े कर दिए है। बता दें पिछली बार युनूस खान को सचिन पायलट के सामने चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया है। मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर करप्शन के आरोप लगाए थे।

देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू को टिकट
तीसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे के समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को टिकट नहीं मिला है। देवी सिंह भाटी कोलायत से प्रमुख दावेदार थे।लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। देवी सिंह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से अदावत के चलते उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। अब मात्र 18 उम्मीदवार हो घोषित करने है। हालांकि, पार्टी ने उनकी पुत्रवधू पूनम कंवर भाटी को टिकट दिया है।