लाडपुरा से कल्पना देवी, के. पाटन से चंद्रकांता मेघवाल, रामगंज मंडी से दिलावर को टिकट
नई दिल्ली। Rajasthan BJP 3rd Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP Rajasthan) की तीसरी लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले बीजेपी की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया गया था। दूसरी सूची में 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। अब तीसरी सूची में घोषित 58 उम्मीदवारों के साथ कुल 182 सीटों पर बीजेपी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
राजस्थान में बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक में 76 नामों पर चर्चा हुई। इस सूची में पार्टी ने सरदारपुरा (जोधपुर) सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी की ओर से दिल्ली में जारी इस सूची के अनुसार, टोंक सीट पर अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं।
पार्टी ने पहली दो सूचियों में क्रमश: 83 और 41 उम्मीदवार घोषित किए थे। तीन सूचियों में वह अब कुल 182 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। नामांकन छह नवंबर तक किए जा सकते हैं।
इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस तीसरी सूची के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का एलान कर चुकी है। लेकिन अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है।
राजस्थान में नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि फिर भी कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया था। हालांकि इसपर बैठकों का दौर लगातार जारी था। बुधवार को ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर मुहर लग गई थी। कल की बैठक के बाद आज पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां देखें पूरी लिस्ट
तीसरी सूची में किसे कहां से टिकट
- सादुलशहर विधानसभा सीट- श्री गुरवीर सिंह बराड़
- करणपुर- श्री सुरेंद्र पाल सिंह
- सूरतगढ़- श्री राम प्रताप कासनिया
- खाजूवाला- डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल
- कोलायत- श्रीमती पूनम कंवर भाटी
- सादुलपुर- श्रीमती सुमित्रा पूनिया
- पिलानी- श्री राजेश दहिया
- खेतड़ी- श्री घर्मपाल गुर्जर खेतड़ी
- सीकर- श्री रतनलाल जलधारी
- खाण्डेला- श्री सुभाष मील
- विराटनगर- श्री कुलदीप धनखड़
- जमवा रामगढ़- श्री महेंद्र पाल मीणा
- हवा महल- श्री बालमुकुंद आचार्य
- किशनगढ़ बास- श्री रामहेत सिंह यादव
- बहरोड़- श्री जसवंत सिंह यादव
- रामगढ़- श्री जय अहूजा
- रामगढ़-लक्ष्मणगढ़- श्री बन्नाराम मीणा
- कठूमर- श्री रमेश खिंची
- कामां- सुश्री नौक्षम चौधरी
- नदबई- श्री जगत सिंह
- बयाना- श्री बच्चू सिंह बंशीवाल
- बसेड़ी- श्री सुखराम कोली
- करौली- श्री दर्शन सिंह गुर्जर
- महुवा- श्री राजेंद्र मीणा
- सिकराय- श्री विक्रम बंशीवाल
- दौसा- श्री शंकर लाल शर्मा
- गंगापुर- श्री मान सिंह गुर्जर
- निवाई- श्री रामसहाय वर्मा
- टोंक- श्री अजीत सिंह मेहता
- लाडनू- श्री करणी सिंह
- डीडवाना- श्री जितेंद्र सिंह जोधा
- खींवसर- श्री रेवत राम डांगा
- डेगाना- श्री अजय सिंह किलक
- मारवाड़ जंक्शन- श्री केसाराम चौधरी
- फलौदी- श्री पब्बाराम बिशनोई
- लोहावट- श्री गजेंद्र सिंह खींवसर
- औसियां- श्री भैराराम चौधरी
- भोपालगढ़- श्रीमती कंसा मेघवाल
- सरदारपुरा- महेंद्र सिंह राठौड़
- जोधपुर- अतुल भंसाली
- लूणी- जोगाराम पटेल
- जैसलमेर- छोटू सिंह भाटी
- गुढा मलानी- केके बिश्नोई
- भीनमाल- पूरा राम चौधरी
- रानीवाड़ा- नारायण सिंह देवल
- वल्लभनगर- उदय लाल डांगी
- बांसवाड़ा- धन सिंह रावत
- कपासन- अर्जुन लाल जीनगर
- बैंगू- सुरेश धाकड़
- भीम- हरि सिंह चौहान
- शाहपुरा- लालराम बैरवा
- हिण्डौली- प्रभुलाल सैनी
- केशवरायपाटन- श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल
- लाडपुरा- कल्पना देवी
- रामगंज मंडी- मदन दिलावर
- अन्ता- कंवर लाल मीणा
- किशनगंज- ललित मीणा
- बारा-अटरु- सारिका चौधरी
बीजेपी ने 182 सीटों पर दावेदारी पेश की
इससे पहले बीजेपी की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया गया था। दूसरी सूची में 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। अब तीसरी सूची में घोषित 58 उम्मीदवारों के साथ कुल 182 सीटों पर बीजेपी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।