वाया कोटा मुम्बई सेन्ट्रल से काठगोदाम एवं कानपुर अनवरगंज के मध्य स्पेशल ट्रेन

0
90

कोटा। रेलवे प्रशासन त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से कोटा मंडल होकर स्पेशल गाडियों का संचालन कर रहा है। इस दौरान मुम्बई सेन्ट्रल से काठगोदाम 4 अक्टूबर से एवं कानपुर अनवरगंज के मध्य 7 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई सेन्ट्रल से काठगोदाम प्रत्येक बुधवार 4 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम से मुम्बई सेन्ट्रल प्रत्येक गुरूवार 5 अक्टूबर से 28 दिसम्बर तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलाया जायेगा इस गाड़ी में सभी प्रकार के कुल 18 कोच होंगे।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुम्बई सेन्ट्रल एवं काठगोदाम के मध्य वोरीवली, वापी, वलसाड़, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदौन, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुवां एवं हल्दवानी स्टेशनों पर रुकेगी।

उन्होंने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09185 मुम्बई सेन्ट्रल से कानपुर अनवरगंज प्रत्येक शनिवार 7 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज से मुम्बई सेन्ट्रल प्रत्येक रविवार 8 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक 13-13 ट्रिप चलाया जायेगा इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 24 कोच होंगे।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल एवं कानपुर अनवरगंज के मध्य वोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फरूखाबाद, कन्नौज एवं बिहौर स्टेशनों पर रुकेगी।