एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारम्भ, श्रीनाथपुरम में 101 पौधे रौपे गये

0
113

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को अग्निशमन केंद्र के पास 101 पेड़ लगाकर इसका शुभारंभ किया गया ।

संयोजक रजनीश मोहता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूरे देश को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है। उसी के तहत आज श्रीनाथपुरम अहिंसा सर्किल से अग्नि शमन केंद्र के मध्य एवं सामुदायिक केंद्र तक 101 पौधे रौपे गये, जिनकी पूरे वर्ष देखभाल की जाएगी।

आज इस अभियान का शुभारंभ अतिथि राजेश बिरला चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी, संदीप शर्मा विधायक, अशोक माहेश्वरी महासचिव कोटा व्यापार महासंघ एवं संभागीय अध्यक्ष होटल फेडरेशन आफ राजस्थान, विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष, राकेश जैन भाजपा ज़िला अध्यक्ष, जगदीश जिंदल, डॉ, अशोक शारदा, डॉ. मोहन मंत्री गोपाल मंडा, योगेश राणा और प्राची दीक्षित ने किया।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ एवं होटल फेडरेशन इस मानसून सत्र में व्यापारिक, औद्योगिक संगठन एवं होटल रिर्सोर्ट व्यवसायियों द्वारा करीब 10 हजार पेड़ पूरे कोटा शहर में लगाए जाएंगे।