सेंसेक्स 362 अंकों की बढ़त के साथ 65,438 पर, निफ्टी 19,400 के पार

0
57

मुंबई। Stock Market Opening हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। बुधवार को बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स में 300 अंकों की उछाल दिखी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 19450 की ओर बढ़ता दिख रहा है।

सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 361.72 (0.56%) अंकों की बढ़त के साथ 65,437.54 और निफ्टी 104.90 (0.54%) अंक चढ़कर 19,447.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में जोमैटो के शेयरों में 4% की बढ़त जबकि इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरो में 2% की गिरावट दिख रही है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, इन्फोसिस, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, जेएसडब्लू स्टील, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, विप्रों, एसबीआई और रिलायंस के शेयर तेजी के साथ खुले हैं। पावर ग्रिड, नेस्ल, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स शेयर पर दबाव देखा जा रहा है।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के शेयर बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिला है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, शंघाई के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 85.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।