कोटा मंडल में बेटिकट यात्रियों से जून में 2.75 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

0
64

कोटा। कोटा मंडल में टिकट चेंकिग अभियान के तहत जून माह में 40,849 मामलों में 2.75 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।

डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक वर्तमान वित्तीय वर्ष के तीन महीनों में 2023-24 में अप्रैल से जून माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 1,20,339 मामलों से 7 करोड़ 85 लाख 32 हजार 8 सौ 94 रुपये वसूल किये जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 1,16,020 मामलों से 3.77 प्रतिशत अधिक है। जिसमे बिना टिकट के 59,407 मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 60,911 मामलें एवं बिना बुक गये सामान के 81 मामले शामिल हैं ।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने बताया कि इस वर्ष केवल जून माह में कुल ऐसे मामले 40,849 पाए गये जिसमे बिना टिकट 20,237 मामले, अनुचित यात्रा 20,598 और बिना बुक वाले 14 मामले शामिल हैं। जिससे कोटा रेल मंडल को केवल जून माह में कुल 2 करोड़ 74 लाख 67 हजार 9 सौ 99 रुपये आय आर्जित हुई। इससे कोटा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई।