बैंक ऑफ इंडिया ने किया महिला सम्मान बचत पत्र योजना का भव्य आगाज

0
476

कोटा। Mahila Samman Bachat Patra Yojana: बैंक ऑफ इंडिया इंडस्ट्रियल एरिया कोटा शाखा ने महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना की शुरुआत सोमवार से कर दी है।

बैंक ऑफ़ इंडिया इंडस्ट्रियल एरिया कोटा शाखा के मुख्य प्रबन्धक अरविन्द मंगल ने बताया कि इस योजना की शुरुआत बैंक द्वारा सोमवार से कर दी गई है। यह योजना महिलाओं एवं लड़कियो को समर्पित है। इस योजना में न्यूनतम राशि रुपये 1000 और अधिकतम रुपये दो लाख है। इस पर ब्याज दर 7.5% है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-2024 बजट के दौरान महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना 1 अप्रैल, 2023 से लागू करने की घोषणा की थी। ये एक डिपॉजिट स्‍कीम है, जिसे बेहतर ब्‍याज दरों के साथ खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है ।

इसके तहत राष्ट्रीयकृत बैंक ऑफ इंडिया ने इस योजना को भव्य तरीके से प्रारम्भ किया है। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर के आंचलिक प्रबंधक अजय त्रिपाठी ने अंचल की सभी शाखाओं के स्टाफ सहित प्रबंधको को दिशा-निर्देश प्रदान किये हैं।