सेवा में सहयोगी बने सदस्यों का किया सम्मान, 135 को मिला पारितोषिक

0
70

कोटा। Kota news: रोटरी क्लब कोटा का आभार कार्यक्रम शुक्रवार को छप्पन भोग परिसर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सेवा में सहयोगी बने 135 सदस्यों का पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष वैशाली भार्गव ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्षपर्यन्त क्लब के सेवा कार्यो में सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं और क्लब सदस्यों को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्लब सचिव मुकेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष भर में किए गए सेवा कार्यों की भी प्रस्तुति दी गई। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि क्लब को सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी डिस्ट्रिक्ट की तरफ डीजी बलवंत सिंह चिराना द्वारा बेस्ट कोविड एक्टिविटी, बेस्ट प्रेसीडेंट, बेस्ट पब्लिक प्रेजिडेंट, बेस्ट सेक्रेटरी, बेस्ट वोकेशनल सर्विस बेस्ट बुलेटिन, बेस्ट परमानेंट प्रोजेक्ट, बेस्ट टीच एक्टिविटी आदि अवार्ड दिए गए।

कार्यक्रम निदेशक जय-वीणा जैन, मुकेश-संवेदना चौधरी, ओम-रेखा जैन, दिनेश-पूनम जेठवानी, संदीप-रेनू जैन, मनदीप-जसप्रीत सोहल थे। संचालन अध्यक्ष वैशाली भार्गव ने किया और अंत में सचिव मुकेश व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।         ​