Vivo Y36 4G स्मार्टफोन भारत में 20 हजार से कम में 26 जून को होगा लॉन्च

0
142

नई दिल्ली। Vivo Y36 4G स्मार्टफोन 26 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। प्राइसबारा ने अपनी नई रिपोर्ट में अब अपकमिंग वीवो Y36 4G स्मार्टफोन पर सटीक प्राइस रेंज और भारतीय लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।

नई रिपोर्ट से पता चलता है कि वीवो Y36 4G स्मार्टफोन 26 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में इसकी कीमत 19,500 रुपये होगी। इसके अलावा, प्राइसबाबा द्वारा शेयर की गई प्रमोशनल इमेज में Y36 4G को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और क्रीम में दिखाया गया है, जिसमें फोन बेहद खूबसूरत लग रहा है।

स्पेसिफिकेशन: वीवो Y36 स्मार्टफोन में 6.64-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें एक सेंटर अलाइन पंच-होल कटआउट है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

डुअल-कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए, वीवो Y36 में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है। आगे की तरफ, 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज प्रदान करता है।

क्विक चार्जिंग: फोन एक बड़ी 5000mAh बैटरी से लैस है और क्विक चार्जिंग के लिए 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर चलता है और वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और GPS जैसे फीचर्स भी हैं।