Vivo Y35m 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
149

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y35m को लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है।

इसमें कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर भी ऑफर कर रही है। फोन को स्टार ऑरेंज और स्टारी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी एंट्री अभी चीन में हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 1399 युआन (करीब 16,750 रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यह फोन जल्द लॉन्च होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्श रेशियो के साथ आता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.99 का है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट लगा है।

कैमरा: फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

बैटरी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS Ocean पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है।