सेंसेक्स 327 अंक उछल कर 61,167 और निफ्टी 18,190 के पार बंद

0
195

मुंबई। नए वर्ष 2023 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 327 अंकों की मजबूती के साथ 61,167 और निफ्टी 92 अंकों चढ़कर 18,197 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन में मेटल इंडेक्स ने बाजार को मजबूती दी। इसमें 2.43 फीसदी की मजबूती आई।

टॉप लूजर्स और गेनर्स
इसके अलावा रियल्टी, मीडिया, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी बढ़त दिखी। सेंसेक्स के टॉप-30 में 22 शेयर तेजी के साथ और सात शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सेशन में टाटा स्टील के शेयरों में 5.8 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.83 फीसदी और ICICI बैंक के शेयरों में 1.46 फीसदी की तेजी आई। वहीं, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में बैंकॉक, हांगकांग, ताइपे और शंघाई के बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। कच्चा तोल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड भी 86 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।