कोटा दशहरा 2022: राइजिंग स्टार नाइट में बिखरे हास्य और गीत-संगीत के रंग

0
291

कोटा। Dussehra Mela News: राष्ट्रीय दशहरा मेला में सोमवार की रात को विजयश्री रंगमंच पर राइजिंग स्टार नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें उभरते कलाकारों ने टेलेंट का दम दिखाया। विजयश्री रंगमंच पर हास्य और संगीत के विविध रंग बिखरे। स्टैंड अप कोमेडियन विघ्नेश पांडेय और जय विजय सचान ने लोगों को खूब गुदगुदया। सिंगर सिमरन राज तथा ओंकार राज व हरमन राज ने गीतों की प्रस्तुति से झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर सिमरन राज तथा ओंकार राज व हरमन राज ने गीतों की प्रस्तुति से की। सबसे पहले “लाल मेरी बत रखियो सदा झूले लालण…. दमादम मस्त कलंदर…” से की तो सारा दर्शक समुदाय झूम उठा। इसके बाद “छाप तिलक सब छीन ली.. तौसे नैना मिलाइके..” गाया तो हर कोई ठुमके लगाने लगा।

उन्होंने “पधारो म्हारे देस…घूमर…” से राजस्थान से खुद को कनेक्ट किया। उन्होंने पंजाबी सुपर हिट गीत “काली शर्ट वालिया…” से युवाओं को अपने साथ जोड़ लिया। वहीं “रोको शेनेल..” गीत पर भी यूथ झूम उठा। इसके बाद जुगनी.., मेरे बारे… और दिल दे दिया… जैसे गानों पर टेलेंट दिखाया तो लगा ही नहीं कि ये उभरते कलाकार हैं।

स्टैंड अप कोमेडियन विघ्नेश पांडेय और जय विजय सचान ने भी कॉमेडी का जादू बिखेरा। लतीफों और मजाकिया अंदाज में उन्होंने हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। जय विजय ने चिर परिचित अंदाज में लोगों को खूब गुदगुदाया। उन्होंने हास्य के साथ जीवन की गंभीर बातों को सामने रखा।

लोगों को सीट बेल्ट बांधने और हेलमेट पहनने की भी नसीहत दी। उन्होंने गंभीर विषयों को बहुत हलके फुलके अंदाज में पेश कर लोगों को हँसाते हुए सीख दी। इसके साथ ही, विघ्नेश पाण्डे ने अपने पपेट ‘ऐना’ के साथ मिलकर जबरदस्त कोमेडी परोसी। पहली फीमेल पपेट की बातों ने लोगों को देर रात तक ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मोशन एजुकेशन के सुरेंद्र विजय, सीईओ नितिन विजय, एडिशनल एसपी पारस जैन, व्यापार संघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव आचार्य, मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन, चेतना माथुर, भगवती कुमारी, आयुक्त वासुदेव मालावत, राजपाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त अम्बालाल मीणा, अशोक त्यागी, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, मेला प्रभारी प्रकाशचंद और एक्यू कुरेशी ने किया।