नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर OPPO Reno 8 Lite 5G को स्पेन में लॉन्च कर दिया गया है। यह पिछले महीने लॉन्च हुई रेनो 8 सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन है। रेनो 8 लाइट 5G वास्तव में भारतीय बाजार में मौजूद OPPO F21 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन है। कितनी है कीमत और क्या है इस फोन में क्या, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
स्पेसिफिकेशन: ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें एफएचडी+ रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इसमें ऊपर बाएं कोने में पंच-होल कटआउट है। डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। रेनो 8 लाइट 5G बैक पैनल पर एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल को स्पोर्ट करता है। इसमें कैमरा रिंग के चारों ओर डुअल ऑर्बिट लाइट्स हैं जो नोटिफिकेशन आने पर चमकती हैं। कैमरा सेटअप में 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो लेंस के साथ 64MP का मेन सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी स्नैपर है।
13GB हो जाएगी रैम: रेनो 8 लाइट 5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। खास बात यह है कि इसमें 5GB तक एक्सपेंडेबल रैम मिलती है, यानी जरूरत पड़ने पर फोन की रैम बढ़कर 13GB तक हो जाएगी। स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी पैक करता है। ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है। डिवाइस पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, USB-C पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता: ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी की कीमत 429 यूरो (लगभग 35,700 रुपये है) है। इसे कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम रंगों में पेश किया गया है। डिवाइस इस महीने स्पेन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।