Poco M4 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
294

नई दिल्ली। Poco M4 5G स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। पोको ब्रांड के इस लेटेस्ट 5जी मोबाइल फोन में 5000एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। इस लेटेस्ट Poco Mobile की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल डेट इस प्रकार है-

POCO M4 5G स्पेसिफेक्शन:ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच की फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

स्पीड और मल्टीटास्किग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

तीन कलर वेरिएंट्स: फोन के तीन कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, येलो, ब्लू और ब्लैक।

5000 एमएएच की बैटरी : 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Poco M4 5G कीमत: इस लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है।