समाज की तरक्की के लिए बेटियों की शिक्षा आवश्यकः बिरला

0
236

कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को फूल माली समाज के छात्रावास का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फूले और सावित्री फूले ने देश में बेटियों की शिक्षा की अलग जगाई। यदि हमें समाज को तरक्की की राह पर ले जाना है तो हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए बेटियों की शिक्षा सुनिश्चित करनी होगी।

विनोबा भावे नगर में आयोजित कार्यक्रम में समाज के बच्चों और युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के फूलमाली समाज के प्रयासों की लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सराहना की। उन्होंने कहा कि भले ही समाज आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं हो लेकिन जब भी समाज को देने की बात आती है तो फूलमाली समाज सदैव अग्रणी रहता है। बच्चों और युवाओं को शिक्षित करने को भी समाज ने सदैव प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के व्यापक परिवर्तन लाती है। ऐसे में हमारे प्रयास होने चाहिएं कि बच्चों और युवाओं को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं जिससे कि वे देश के नवनिर्माण में सहभागी की भूमिका निभा सकें। यह छात्रावास इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी समाज बालिका छात्रावास का निर्माण करेगा तो उसमें वे पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा और मेडिकल काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डा. जीएल वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक कल्पना देवी भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बिरला ने छात्रावास के निर्माण में सहयोग करने वाले समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया।