सिंडीकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन का प्रांतीय सम्मलेन आज कोटा में

0
1126

कोटा। सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन की राजस्थान राज्य इकाई का चौथा प्रान्तीय सम्मेलन रविवार को छावनी चौराहा स्थित रोटरी बिनानी सभागार में होगा। यूनियन के राज्य सचिव आरबी मालव ने बताया कि सुबह 10.30 बजे आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी शर्मा अधिवेशन का उदघाटन करेंगे।

मालव ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एस के संगतानी तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज के महासचिव महेश मिश्रा,बैंक के जयपुर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह नेगी, उदयपुर क्षेत्रीय प्रबंधक के के जैन तथा सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन के सचिव बी एल अग्रवाल भी अधिवेशन को संबोधित करेंगे।दोपहर 2:30 बजे से डेलिगेट सत्र होगा।

मालव ने बताया कि आगामी 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल एवं सरकार द्वारा बैंको के विलय के निर्णय के मद्देनजर बैंक कर्मी नेताओं के कोटा आगमन का बड़ा महत्व है।