लिवाली कमजोर रहने से रामगंजमंडी में धनिया 150 रु. मंदा बिका

0
467

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 3500 बोरी की रही । लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। कारोबारियों के अनुसार बाजार घटी हुई आवकों में भी 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ खुले तथा नीलामी के आखिर में मंदी के साथ ही बंद हुए।

मीडियम व अच्छी क्वालिटी के मालों के साथ-साथ हल्के चालू व पुराने टाइप के मालों में भी मंदी बनी रही। कुछ मालों में तो आज 200 रुपये प्रति क्विंटल तक भी भाव ढीले रहे । आज मार्केट में काफी वेरिएशन बना हुआ था। कुछ माल स्टेंड भावों पर बिकते दिखाई दिए। लेवाली आज काफी दिनों बाद कमजोर नजर आई व घटी हुई आवको में भी लेवाल पीछे हटते नजर आए, जिससे बिकवालों को माल बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया बादामी 6500 से 6850 रु धनिया ईगल 6900 से 7300 रुपये, धनिया स्कूटर 7450 से 7900 रुपये, धनिया रंगदार 8200 से 9000 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9400 से 10200 रुपये, धनिया पुराना 6200 से 7150 रुपये प्रति क्विंटल।