TCL FFALCON Thunderbird FF1 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
302

नई दिल्ली। TCL ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन FFALCON Thunderbird FF1 लॉन्च कर दिया है। TCL और हुवावे की साझेदारी में बनाए गए इस मिड-रेंज फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

कीमत व उपलब्धता
FFALCON Thunderbird FF1 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन है। फोन की बिक्री 10 सितंबर से चीन में शुरूहोगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हैंडसेट को चीन के बार दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
FFALCON Thunderbird FF1 में 6.67 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल है जो फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर मौजूद पंच-होल कटआउट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्क्वायर शेप कैमरा : FFALCON Thunderbird FF1 स्मार्टफोन में रियर पर स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है। रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ असिस्ट लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है।

इनबिल्ट स्टोरेज : FF1 में डाइमेंसिटी 900 चिपसेट और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 66वाट रैपिड चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 5G/4G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।