रामगंजमंडी में धनिया के भाव स्थिर रहे, वायदा बाजार में मंदी का असर

0
472

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की करीब 18000 बोरी की आवक रही। धनिया के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। बाजार शुरुआत में 100 से 125 रुपये की मंदी के साथ खुले थे। बाद में पीछे जाकर सुधार देखा गया। शाम को बाजार लगभग समान भावो पर ही बंद हुए।

कल कमोडिटी बाजार में चार प्रतिशत मंदी का सर्किट लगने से मंडियों में भी मंदी का माहौल बना रहा उसी के असर के चलते लूज मंडियों में भी कमजोरी दिखाई दी थी बाद में अच्छी लेवाली से बाजार को सहारा मिलने से हल्का सुधार भी दिखाई दिया। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालो में क्वालिटी अनुसार अपनी स्टैंड पोजिशन पर बने रहे। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया कम घट वाले 5750 से 6550 रुपये, बादामी ड्राई 6000 से 6200 रुपये, ईगल 6300 से 6600 रुपये, स्कूटर 6800 से 7250 रुपये, रंगदार 7500 से 10000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 14000 रुपये, पुराना एवरेज 5500 से 5800 रुपये, पुराना मीडियम 5900 से 6100 रुपये, पुराना बेस्ट 6250 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल ।