पेट्रोल और डीजल के दाम आज फिर गिरे, जानिए क्या रही कीमत

0
604

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट नए साल में भी जारी है। हालांकि, पिछले दो दिनों तक इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। दिल्ली पेट्रोल जहां 21 पैसे वहीं डीजल 20 पैसे सस्ता हुआ है।

आज की कटौती के बाद दिल्ली में जहां पेट्रोल 68.44 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 62.44 रुपए लीटर मिल रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 20 पैसे की कटौती के बाद जहां 74.10 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 22 की कटौती के बाद 65.34 रुपए लीटर हैं।

कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 70.58 रुपए लीटर है जबकि डीजल 64.21 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 71.01 रुपए लीटर हैं जबकि डीजल की कीमत 65.91 रुपए प्रति लीटर है। बता दें कि 2018 का साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लिहाज से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।

जहां साल के बीच में पेट्रोल के दाम अपने चरम पर थे वहीं साल खत्म होते-होते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। चार अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपए प्रति लीटर के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान दिल्ली में डीजल 75.45 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 80.10 रुपए लीटर के उच्चतम स्तर पर था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं। लीबिया में कच्चे तेल का उत्पादन तेजी से बढ़ गया है इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम 40 फीसद तक कम हो गए हैं। अक्टूर में कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल था, जो कि अब 55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि अभी कच्चे तेल के दाम और कम हो सकते हैं, जिसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।