निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 269 उछल कर 38,140 के पार बंद

0
672

मुंबई. गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 56.6 अंक नीचे और निफ्टी 2.4 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में शेयर बाजार में बढ़त आ गई और बीएसई 353.51 अंक तक ऊपर चला गया।

कारोबार के अंत में बीएसई 268.95 अंक या 0.71% ऊपर 38,140.47 पर और निफ्टी 82.85 पॉइंट या 0.74% ऊपर 11,215.45 पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2078 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले बुधवार को बीएसई 58.81 अंक नीचे 37,871.52 पर और निफ्टी 29.65 पॉइंट नीचे 11,132.60 पर बंद हुआ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का नया रिकॉर्ड
आज ट्रेडिंग के दौरान रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 2078.90 के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 13.15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2004.10 पर खुले। बुधवार, 22 जुलाई को कंपनी के शेयर ने 2010 के स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया था।

यस बैंक, रुचि सोया के शेयर लुढ़के
आज दिन भर की ट्रेडिंग के दौरान यस बैंक के शेयर 20% तक नीचे चले गए। हालांकि, कारोबार खत्म होने पर इसकी गिरावट 18.00% की रही। दूसरी तरफ, शेयर बाजार में तेजी से ग्रोथ करने वाले बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 5% की गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
बंधन बैंक1.10 %
इंडसइंड बैंक0.95 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया0.91 %
RBL बैंक0.86 %
सिटी यूनियन बैंक0.68 %
कोटक बैंक0.58 %