डॉ. दीपक एफएचएसएलए लाइब्रेरियन ऑफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित होंगे

0
120

कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष एवं इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को 26 नवम्बर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय हार्नेसिंग दी डिजिटल स्पेस (Harnessing The Digital Space) वन इण्डिया वन सब्सक्रिप्शन इनीशियेटिव एण्ड मेडीकल लाइब्रेरियन पर्सप्रेक्टीव तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में एफएचएसएलए लाइब्रेरियन ऑफ दी ईयर अवार्ड (FHSLA Librarian of the Year Award) से सम्मानित किया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ हेल्थ साइंस लाइब्रेरी एसोसियेशन भारत द्वारा पहली बार किसी पब्लिक लाइब्रेरियन को उनके नवाचार के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। डॉ. दीपक इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय पब्लिक लाइब्रेरियन होंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. दीपक का चयन 12 अगस्त 2021 को नेशनल लाइब्रेरियन डे पर आयोजित स्मरणोत्सव प्रोफेसर एसआर रंगानाथन मेमोरियल वेब-सिम्पोजियम में किया गया था।

फेडरेशन ऑफ हेल्थ साईंस लाइब्रेरी एसोसियेशन (FHSLA) भारत के अध्यक्ष डॉ. पीआर मीणा ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल्स (Covid Protocols) की वजह से यह पुरस्कार इन पर्सन 2021 की जगह 2022 में दिया जा रहा है। इस पुरस्कार के लिये 23 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें सभी प्रतियोगी लगभग बेस्ट थे। डॉ. दीपक का चयन बेस्ट ऑफ दी बेस्ट चयन है ।