क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 5% उछल कर 20,149 डाॅलर हुई

0
207

ई दिल्ली। BitCoin की कीमतों में आज सोमवार को एक बार फिर सुधार देखने को मिला है। जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप भी बढ़ा है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकाॅइन (BitCoin Price Today) की कीमतों में 5% की तेजी देखने को मिली है। जिसके एक बिटकाॅइन की कीमत बढ़कर 20,149 डाॅलर हो गई है। हालांकि, इसके बावूजद भी क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डाॅलर से कम है।

CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 4% बढ़ा है। जिसके बाद मार्केट कैप 948 बिलियन डॉलर हो गया है। दूसरी तरफ बिटकाॅइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में भी 8% की सुधार देखने को मिली है। जिसके बाद इस क्रिप्टोकरेंसी की ताजा कीमत बढ़कर 1142 डाॅलर हो गई है।

DogeCoin की कीमतों में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 0.06 डाॅलर की सुधार देखने को मिली है। वहीं, ShibaInu की कीमतों में एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा अगर हम बात करें कम चर्चित क्रिप्टोकरेंसी जैसे XRP, Solana, Bnb, Litecoin, Tron की कीमतों में 3 से 15% की सुधार देखने को मिली है।