सेंसेक्स 446 अंक उछल कर 53,680 पर, निफ़्टी 15,900 के पार

0
214

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत दिखने से भारतीय बाजारों में भी तेजी की उम्मीद बढ़ी है। मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंक ऊपर (53501) जबकि निफ्टी 15909 के लेवल पर खुला है। फ़िलहाल मुंबई शेयर बाजार के सूचकांक 446.03 अंक उछल कर 53,680.80 पर और निफ़्टी 131.65 अंक सुधर कर 15,967 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे लेकिन एशिया के बाजारों में काफी अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है। डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 3 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में पूरे यूरोप के बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला है। यूके के बाजार में करीब 1 फीसदी और फ्रांस में आधे परसेंट की तेजी देखने को मिली. जर्मनी का बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। तेल में तेजी से ऑयल एंड गैस शेयरों को सहारा मिला है। SGX Nifty की बात करें तो इसमें तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 35 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है।