कोटा में प्लाज्मा डोनेशन का डबल शतक, राजस्थान में अव्वल

0
502

कोटा। रक्तदान में अव्वल रहने के बाद कोटा ने एक बार फिर प्लाज्मा डोनेशन में भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कोटा में मंगलवार को 5 प्लाज्मा डोनेशन के साथ अब तक 203 प्लाज्मा डोनेशन हो चुके हैं। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कोटा से प्लाज्मा कोटा के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए ही नहीं जयपुर, जोधपुर, उदयपुर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए भी भेजा गया है।

टीम जीवनदाता की ओर से महिलाओं व युवतियाें काे भी प्लाज्मा डाेनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अभियान से टीम जीवनदाता सहित अन्य संस्थाएं जुड़ती चली गई। हाड़ौती विकास मोर्चा और यूथ फ़ॉर एक्शन सोसाइटी ने डोनेशन के लिए हैल्प डेस्क शुरू की। मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि मंगलवार को 5 प्लाजमा डोनेशन हुए।

उन्होंने बताया कि कोटा पहले से ही प्रदेश में सिरमौर बना हुआ है और प्लाज्मा डोनेशन के मामले में सबसे आगे है। टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार को महावीर नगर विस्तार योजना निवासी विवेक जैन ने दूसरी बार, तलवंडी निवासी नरेन्द्र गांधी, कैथून थाने के पुलिसकर्मी नरेश यादव ने प्लाज्मा डोनेट किया।