Xiaomi का अगले हफ्ते लॉन्च होगा Redmi 9T फ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत

0
675

नई दिल्ली। चीन की पॉप्युलर कंपनी Xiaomi का ब्रैंड Redmi अगले हफ्ते मलयेशिया में अपना धांसू स्मार्टफोन Redmi 9T लॉन्च करने वाला है, जो कि भारत में बीते दिनों लॉन्च Redmi 9 Power का रिब्रैंडेड वर्जन है। इससे पहले इस मोबाइल को चीन में Redmi Note 9 4G के रूप में लॉन्च किया गया था।

हाल ही में एक टिप्स्टर ने रेडमी 9टी लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर की, जिसके मुताबिक मलयेशिया में इसे अगले हफ्ते चीन और भारत में लॉन्च फोन से अलग नाम से पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ये खबर भी आई है कि साल 2021 के शुरुआती 2-3 महीने के दौरान शाओमी कम से कम 8 नए फोन लॉन्च करेगी, जो कि हर सेगमेंट के होंगे।

बीते दिनों चीन में Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया, जो कि सबसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस है। भारत में भी इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही Mi 11 Lite 4G भी लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi 9T की खूबियां
रेडमी के नए फोन Redmi 9T की स्पेसिफिकेशंस की बात करें इसमें 6.53 इंच का full HD+ डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। Android 10 पर बेस्ड यह मोबाइल 4GB RAM के साथ ही 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट में है। कंपनी ने इस फोन में Qualcomm SM6115 Snapdragon 662 प्रोसेसर रखा है, जो कि अच्छा है।

भारत में कीमत
रेडमी 9टी के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। रेडमी 9टी में 6000 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी ने इस फोन को भारत में Redmi 9 Power के रूप में 10,999 रुपये में लॉन्च किया था।