Vivo Y74s स्मार्टफोन हुआ 50MP कैमरे और बढ़िया प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
239

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo Y74s को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन को कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया है। आइए आपको Vivo Y74s की कीमत से लेकर फीचर्स तक डीटेल में जानकारी देते हैं।

स्पेसिफिकेशन: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Vivo Mobile फोन में 6.58 इंत की फुल एचडी प्लस (1080×2408 पिक्सल) डिस्प्ले है, फोन 90.61 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। 4100mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 44 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Vivo Y74s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम है और 256 जीबी (यूएफएस 2.2) स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 5G, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कीमत: इस Vivo Smartphone के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (लगभग 26,800 रुपये) है। बता दें कि फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, स्टारी नाइट ब्लैक और गैलेक्सी ब्लू।