पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की नेटवर्थ 6 हजार करोड़ रुपये घटी

0
304

नई दिल्ली। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट के चलते इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा की संपत्ति में भी कमी आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्टिंग के बाद सिर्फ दो दिनों में ही विजय शेखर की नेटवर्थ करीब 6 हजार करोड़ रुपए कम हो गई है। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी काफी कम हो गया है। 

आईपीओ लांच होने से पहले कंपनी मे विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी का मूल्य 1,71,20,97,00,000 रुपए था। पेटीएम की स्थापना करने वाले विजय के पास पेटीएम में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी या करीब 6 करोड़ इक्विटी शेयर हैं। इसके साथ ही विजय के पास 2.1 करोड़ विकल्प हैं। आईपीओ लाने के दौरान पेटीएम के शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपए निर्धारित किया गया था, लेकिन लिस्टिंग के दिन यह करीब 27 फीसदी गिरा और सोमवार को दूसरे दिन इसका शेयर 40 फीसदी से ज्यादा टूट गया। 

40 फीसदी से ज्यादा गिरा पेटीएम का शेयर
सोमवार को पेटीएम का शेयर 1271.25 रुपए के साथ निचले स्तर पर चला गया। जोकि अपने इश्यू प्राइस से कररीब 41 फीसदी कम है। एक बजकर 50 मिनट पर कंपनी का शेयर 1342.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था तो शुक्रवार को क्लोजिंग प्राइस से 14.19 फीसदी कम है। पेटीएम को पिछले दो सत्रों में लगभग 41 फीसदी का नुकसान हुआ है और मार्केट कैप करीब 60 हजार करोड़ रुपए कम हो गया। कंपनी लिस्ट होने से पहले जानकारों ने इसकी मार्केट वैल्यू 1.39 खरब रुपए आंकी थी।