सात माह में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 8.21 लाख करोड़ डूबे

0
266

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में 1170.12 अंकों की गिरावट के साथ 58,465.89 पर बंद हुआ। 12 अप्रैल के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं 58,465.89 का स्तर, दो माह में सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है। सेंसेक्स में आई इस बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों के 8,21,666.77 करोड़ रुपये डूब गए।

पिछले कारोबारी सत्र में मार्केट बंद होने के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 2,69,20,196.99 रुपये था। सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद यह मार्केट कैप 2,60,98,530.22 रुपये पर आ गया। इस तरह 8,21,666.77 करोड़ रुपये की चपत लग गई।
​मार्केट खुलते ही शुरू हो गई थी गिरावट

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट गया। इसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया, जब यह 1,698 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 58,011.92 के निचले स्तर पर जा पहुंचा। हालांकि बाद में सेंसेक्स थोड़ा संभला और कारोबार के अंत में 1170.12 अंकों की गिरावट के साथ 58,465.89 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भी गिरावट का रुख रहा। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 129.85 अंक गिरकर 17,634.95 पर आ गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 348.25 अक टूटकर 17,416.55 पर बंद हुआ।

मार्केट टूटने की वजह
शेयर बाजार में आई इस गिरावट की प्रमुख वजहों में कमजोर वैश्विक संकेत, विदेशी कोष का लगातार निकाला जाना, सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद सरकार के सुधार उपायों को लेकर पैदा हुई चिंता और पेटीएम की कमजोर लिस्टिंग के बाद उसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहने से बाजार धारणा का प्रभावित होना शामिल है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 3,930.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शेयर बाजार शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहे।

रिलायंस का शेयर क्यों टूटा
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। कंपनी का शेयर 2363.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि वह सऊदी अरामको के साथ अपने प्रस्तावित सौदे पर नए सिरे से विचार कर रही है। कंपनी की अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचने की योजना थी। सौदे पर नए सिरे से विचार करने की खबर से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और रिलायंस के शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी पर कंपनी का शेयर 4.42 प्रतिशत के नुकसान से 2,363.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 69,364.46 करोड़ रुपये घटकर 14,99,185.71 करोड़ रुपये पर आ गया।