Tecno Camon 18i स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
243

नई दिल्ली। Tecno ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया हैंडसेट- Tecno Camon 18i लॉन्च कर दिया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन को कंपनी ने नाइजीरिया में लॉन्च किया है। इसकी कीमत NGN 84,500 (करीब 15,400 रुपये) है। बताया जा रहा है कि यह फोन कैमन 17 का रीबैज्ड वर्जन है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
ड्रॉइडअफ्रीका की रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 720×1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टेक्नो का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 SoC चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक QVGA सेकंडरी कैमरा और एक AI कैमरा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

रियर फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए कैमन 18i में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/A-GPS और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।