Special trains: त्योहारी सीजन में कोटा मंडल होकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिये सूची

0
103

कोटा। Special Trains At Kota Station: रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से कोटा मंडल होकर स्पेशल गाडियों का संचालन किया जा रहा है।

स्पेशल गाड़ियां (special trains)

  • गाड़ी संख्या 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा स्पेशल

वड़ोदरा से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक शनिवार, दिनांक 14.10.2023 से 30.12.2023 तक
हरिद्वार से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक रविवार, दिनांक 15.10.2023 से 31.12.2023 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 12-12, विभिन्न श्रेणी के कुल डिब्बे- 22 कोच
मंडल के ठहराव स्टेशन- कोटा एवं गंगापुर सिटी

  • गाड़ी संख्या 09061/09062 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल

मुम्बई से चलने की तारीख एवं दिन- प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 10.10.2023 से 26.12.2023 तक
बरौनी से चलने की तारीख एवं दिन- प्रत्येक शुक्रवार, दिनांक 13.10.2023 से 29.12.2023 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 12-12, विभिन्न श्रेणी के कुल डिब्बे- 22 कोच
मंडल के ठहराव स्टेशन- कोटा, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर

  • गाड़ी संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल एसी स्पेशल,

बांद्रा टर्मिनल से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक रविवार, दिनांक 15.10.2023 से 31.12.2023 तक
जम्मूतवी से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 17.10.2023 से 02.01.2024 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 12-12, कुल डिब्बे- 19 कोच
मंडल के ठहराव स्टेशन- कोटा, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी

  • गाड़ी संख्या 09027/09028 वलसाड़-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वलसाड़ स्पेशल

वलसाड़ से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक गुरूवार, दिनांक 05.10.2023 से 28.12.2023 तक
श्री माता वैष्णों देवी कटरा से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक शनिवार, दिनांक 07.10.2023 से 30.12.2023 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 13-13, विभिन्न श्रेणी के कुल डिब्बे- 22 कोच
मंडल के ठहराव स्टेशन- कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर

  • गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल

अहमदाबाद से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक सोमवार, दिनांक 06.11.2023 से 25.12.2023 तक
दरभंगा से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक बुधवार, दिनांक 08.11.2023 से 27.12.2023 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 08-08, विभिन्न श्रेणी के कुल डिब्बे- 22 कोच,
मंडल के ठहराव स्टेशन- भरतपुर

  • गाड़ी संख्या 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-इंदौर स्पेशल

इंदौर से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक बुधवार, दिनांक 11.10.2023 से 27.12.2023 तक
श्री माता वैष्णों देवी कटरा से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक शुक्रवार, दिनांक 13.10.2023 से 29.12.2023 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 12-12, विभिन्न श्रेणी के कुल डिब्बे- 22 कोच
मंडल के ठहराव स्टेशन- कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर

  • गाड़ी संख्या 04125/04126 सफदरगंज-बांद्रा टर्मिनल-सफदरगंज स्पेशल

सफदरगंज से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक सोमवार, दिनांक 13.11.2023 से 25.12.2023 तक
बांद्रा टर्मिनल से चलने की तारीख एवं दिन-प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 14.11.2023 से 26.12.2023 तक
दोनों दिशाओं में कुल फेरे- 07-07, विभिन्न श्रेणी के कुल डिब्बे- 23 कोच
मंडल के ठहराव स्टेशन- बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एवं कोटा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।