OnePlus 7 Pro वनप्लस का अब तक का सबसे महंगा डिवाइस

0
1092

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस एक बार में एक फोन लॉन्च करने का अपना ट्रडिशन अगले महीने तोड़ने वाला है और इसके दो डिवाइसेज एकसाथ लॉन्च हो रहे हैं। लॉन्च इवेंट में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को एकसाथ उतारा जाएगा।

हालांकि इस लॉन्च के बारे में यही एक बात खास नहीं है। वनप्लस इस साल अपना अब तक का सबसे महंगा डिवाइस लेकर आ सकता है। कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लाने के चलते वनप्लस का यूजरबेस भारत में तेजी से बढ़ गया है लेकिन इस बार कंपनी सबसे महंगा फोन लॉन्च कर सकती है।

OnePlus 7 Pro को लेकर बहुत सी चर्चाएं तो हो ही रही हैं, साथ ही कई लीक्स भी सामने आए हैं। कंपनी का दावा है कि इस फोन में सबसे अडवांस और क्रिस्प डिस्प्ले दिया जाएगा जो 90Hz के रीफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वनप्लस के सीईओ पेटे लाउ ने The Verge को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी ने इस फोन के डिस्प्ले पर पिछले मॉडल्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा खर्च किया है।

साथ ही यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ भी आ सकता है। साफ है कि इसका असर फोन की कीमत पर भी पड़ेगा। कस्टमर्स के लिए इसका प्राइस टैग भी पिछले डिवाइसेज के मुकाबले भारी होगा। लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का होगा।

हालांकि, यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला पहला स्मार्टफोन नहीं होगा, लेकिन वनप्लस पहली बार अपने किसी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 Pro में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही वनप्लस ने आधिकारिक रूप से अपने OnePlus 7 सीरीज स्मार्टफोन्स के लॉन्च की घोषणा की है। इस सीरीज से 14 मई को बेंगलुरु में होने वाले इवेंट में पर्दा उठेगा। अफवाहों की माने तो वनप्लस इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले नॉच को खत्म करके ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले ला रहा है। इसके अलावा वनप्लस पहले की तरह गोरिल्ला ग्लास बैक डिजाइन तो इन डिवाइसेज में देगा ही, साथ ही इनमें ग्रेडिएंट फिनिश दिया जा सकता है।

संभावित कीमत
ऐसा कहा जा रहा है कि वनप्लस को 3 वेरियंट 6GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में OnePlus 7 Pro के 8 जीबी वेरियंट की कीमत 749 यूरो (करीब 58,640 रुपये) और 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 819 यूरो (करीब 64,120 रुपये) बताई जा रही है। वहीं बात करें इसके बेस वेरियंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की तो इसकी कीमत करीब 48,999 रुपये होगी।