Infinix NOTE 11 सीरीज फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
304

नई दिल्ली। Infinix NOTE 11 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं जिसमें Infinix NOTE 11 और Infinix NOTE 11S शामिल हैं। यह सीरीज Infinix NOTE 10 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस नई सीरीज को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। तो चलिए जानते हैं Infinix NOTE 11 सीरीज के फीचर्स और कीमत।

Infinix NOTE 11 सीरीज की कीमत और ऑफर्स: सबसे पहले बात करते हैं Infinix NOTE 11S की। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, Infinix NOTE 11 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जहां Infinix NOTE 11S को 20 दिसंबर से वहीं, Infinix NOTE 11 को 23 दिसंबर से Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Infinix Note 11 के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस पर कंपनी की XOS 10 कस्टम स्कीन दी गई है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ v5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।

Infinix Note 11Sके फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधापिक कंपनी की XOS कस्टम स्कीन पर काम करता है। इसमें 6.95 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2460 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ v5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।