Black Pepper: कालीमिर्च की कीमतों में फिलहाल तेजी की संभावना नहीं

0
63

नई दिल्ली। Black Pepper Price: कालीमिर्च के भाव मंगलवार को नरमी के साथ बोले गए। जानकार सूत्रों का कहना है कि हाल-फिलहाल कालीमिर्च की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।

क्योंकि आगामी माह में उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर नई कालीमिर्च की आवक शुरू हो जाएगी और इस वर्ष उत्पादन भी गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के समाचार है।

गत वर्ष देश में कालीमिर्च का उत्पादन 60 से 62 टन का रहा था जोकि इस वर्ष बढ़कर 68 से 70 हजार टन होने के समाचार है। हाजिर में कमजोर मांग के कारण उत्पादन केन्द्रों पर कालीमिर्च के भाव 5 से 10 रुपए प्रति किलो मंदे के साथ बोले गए।

और कोचीन बाजार में भाव घटकर 590 से 600 रुपए पर आ गए हैं। नए मालों की आवक शुरू होने के पश्चात कीमतों में 20 से 30 रुपए प्रति किलो की गिरावट संभव है।