Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन 20 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर

0
535

नई दिल्ली। Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। यह भारत में लॉन्च होने वाला रेडमी का पहला 5G स्मार्टफोन होगा। फोन के लॉन्च की जानकारी शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी। फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने इस फोन को रुस में लॉन्च कर चुकी है। रूस में इस फोन के 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत RUB 19,990 (करीब 20 हजार रुपये) है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी यह फोन इसी प्राइस रेंज में एंट्री कर सकता है।

रेडमी नोट 10T 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जजो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ट लेटेस्ट MIUI के साथ आ सकता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।