Realme X9 स्मार्टफोन 6.4 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च

0
683

नई दिल्ली। Realme X9 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। हाल में इस अपकमिंग स्मार्टफोन को चीन की TENAA और 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इससे पहले यह फोन रूस की सर्टिफिकेशन वेबसाइट EEC पर भी नजर आ चुका है। फोन का मॉडल नंबर RMX 3361 है और माना जा रहा है कि यह इस सीरीज का वनीला यानी बेस वेरियंट रियलमी X9 है। हालांकि, EEC पर दिखे रियलमी फोन को मॉडल नंबर RMX3381 था।

AMOLED डिस्प्ले और 4200mAh की बैटरी: लिस्टिंग में इस फोन के डिस्प्ले और बैटरी के साथ कुछ और स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो RMX3361 मॉडल नंबर वाला फोन रियलमी X9 है। यह फोन 6.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले और 4200mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन की लंबाई 159.2mm,चौड़ाई 73.5mm और थिकनेस 8.0mm है।

RMX3381 हो सकता है रियलमी X9 प्रो:दूसरी तरफ रूस की EEC पर दिखे मॉडल नंबर RMX3381 वाले डिवाइस को रियलमी X9 प्रो बताया जा रहा है। हालांकि, पहले इस मॉनिकर को मॉडल नंबर RMX3366 के साथ भी जोड़ के देखा जा चुका है, जो उसी मॉडल का कोई अलग वेरियंट हो सकता है।

12जीबी तक की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC: बीते दिनों आई लीक्स में RMX3366 मॉडल नंबर वाले रियलमी स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां दी गई थी। लीक्स के अनुसार इस फोन में कंपनी 12जीबी तक की रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC चिपसेट ऑफर कर ने वाली है। ओएस की जहां तक बात है तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा।

90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले: दूसरी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियलमी X9 प्रो में कंपनी 6.55 इंच का सैमसंग E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा: इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।