Oppo Reno 6 Series के तीन स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
911

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने तीन नए स्मार्टफोन Oppo Reno 6 Pro+, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 को लॉन्च कर दिया है। तीनों फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है। तीनों में ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Oppo Reno 6 Pro+ सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है और यह Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। Oppo Reno 6 Pro MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है जबकि Oppo Reno 6 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिलेगा।

Oppo Reno 6 के बेसिक स्पेसिफिकेशन: Oppo Reno 6 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित ColorOS 11 पर चलता है। इसमें 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का फुल-एचडी + होल-पंच AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक की रैम और 25GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। आगे की तरफ, फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बोर्ड पर 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300mAh की बैटरी है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट 7.59mm पतला और 182 ग्राम वजनी है।

Oppo Reno 6 Pro के स्पेसिफिकेशन: नए Oppo Reno 6 Pro में थोड़ा बड़ा 6.55-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2-मेगापिक्सल के अतिरिक्त सेंसर हैं। आगे की तरफ, ओप्पो रेनो 6 प्रो भी ओप्पो रेनो 6 की तरह एक 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रदान करता है। यह 65W फास्ट चार्जिंग के साथ थोड़ी बड़ी 4,500mAh की बैटरी पैक करता है। फोन 7.6mm पतला और 177 ग्राम वजनी है।

Oppo Reno 6 Pro+ के स्पेसिफिकेशन: Oppo Reno 6 Pro+ सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है और यह Android 11 पर आधारित ColorOS 11 पर चलता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ओप्पो रेनो 6 प्रो+ के पीछे भी एक क्वाड कैमरा सेटअप है, लेकिन यह 50-मेगापिक्सल के मेन सेंसर, 16-मेगापिक्सल के सेकेंडरी, 13-मेगापिक्सल का तीसरा और 2-मेगापिक्सल का चौथा लेंस है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में Oppo Reno 6 Pro की तरह ही 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है। इसका वजन 188 ग्राम है और यह 7.99mm मोटा है।

Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro, Oppo Reno 6 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

  • Oppo Reno 6 के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,400 रुपये) है।
  • Oppo Reno 6 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) है।
  • सबसे प्रीमियम Oppo Reno 6 Pro+ के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,500 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,499 (लगभग 51,200 रुपये) है।
  • फिलहाल तीनों ही फोन सिर्फ चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, कंपनी ने चीन के बाहर Oppo Reno 6 series की उपलब्धता के बारे में कोई घोषणा नहीं की लेकिन टेकराडार इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फोन जुलाई में भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।