108MP ट्रिपल कैमरे के साथ Redmi K40 Pro, Redmi K40 Pro Plus लॉन्च

0
352

नई दिल्ली। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro Plus को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Redmi K40 Pro की कीमत CNY 2,799 (31,460 रुपये) है। यह फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (करीब 33,710 रुपये) है। कंपनी का टॉप एंड 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,299 (करीब 37,080 रुपये) है। Redmi K40 Pro+ की कीमत CNY 3,699 (करीब 41,570 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशन्स:Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ स्मार्टफोन में 6.67 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। जो Adreno 660 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्ट्म स्किन आउट ऑफ द बॉक्स् पर काम करेगा। फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GP और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा :Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Redmi K40 Pro+ में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।