तीन और स्पेशल ट्रेन चलेंगी, देखें स्टॉपेज और टाइम टेबल

    0
    1377

    नई दिल्ली। उत्तर रेलवे (Northern Railway) मुख्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन स्पेशल रेलगाड़ियों (Special Trains) में 09565/09566 ओखा-देहरादून-ओखा एक्सप्रेस, 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तथा 09031/09032 अहमदाबाद-योगनगरी-अहमदाबाद स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन शामिल है।

    09031/09032 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
    09031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से पूर्वाह्न 10.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसकी वापसी सेवा 09032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.01.2021 से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी साबरमती, गांधीनगर केपिटल, कलोल, मेहसाणा, उंझा, पालनपुर, आबू रोड, पिंदरा, जबई बांध, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, सोजत रोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किसनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटोदी रोड, गुडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली शाहदरा जंक्शन, ग़ाज़ियाबाद, नया ग़ाजियाबाद, मुरादनगर, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकौती टांडा, खतौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
    -09019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बांद्रा टर्मिनस से मध्य रात्रि 00.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 08.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि इसकी वापसी सेवा 09020 हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.01.2021 से अग्रिम सूचना तक हरिद्वार से दोहपर 01.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन रात्रि 10.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, विरार, पालघर, दहानु रोड (09019 का एक तरफा ठहराव), वापी, बलसाड, बिलिमोरिया, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, मियांगाम करजन, बडोदरा, समलया, देरोल, गोधरा, संतरोड, पिपलौद, लिमखेड़ा, मंगल महुदी, दाहोद, बोरडी, अनस, मेघनगर, थांडला, पंच पिपिला, बामनिया, भैरोंगढ़, बिलडी, मोरवानी, रतलाम, बंगरोड, रूनखेडा, खचरोद, नागदा, विक्रमगढ़, चाऊ महला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, दककियाना तालाब, कोटा, लखेडी, इंद्रगढ, सवाईमाधोपुर, मलारणा, नरायणपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडोन सिटी, फतेहसिंह पुरा, बयाना, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां, फरीदाबाद, हज़रत निज़ामुद्दीन, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रूड़की तथा ज्‍वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    09565/0956 ओखा-देहरादून-ओखा स्पेशल रेलगाड़ी
    09565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.01.2021 से अग्रिम सूचना तक ओखा से पूर्वाह्न 10.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सायं 07.45 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसकी वापसी सेवा 09566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.01.2021 से अग्रिम सूचना तक देहरादून से सुबह 05.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे ओखा पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी द्वारका, खम्बालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरंगांम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, मुरादनगर, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।