Kia Seltos EV जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
610

नई दिल्ली। भारत में 2 साल से भी कम समय में कार मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाली साउथ कोरिया की ऑटोमाबाइल कंपनी Kia Motors जल्द ही अपनी पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी Kia Seltos का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च करने वाली है। अगले साल चीन में Kia Seltos electric SUV की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी। माना जा रहा है कि किआ बेहद कम दाम में किआ सेल्टॉस ईवी लॉन्च कर सकती है। चीन के जियांग्सू प्रांत स्थित Dongfeng Yueda Kia plant में इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।

Kia Seltos EV डिजाइन और स्टाइल के मामले में रेगुलर किआ सेल्टॉस से काफी अलग है। इस कार की झलक देखने के बाद पता चलता है कि इसके फ्रंट में क्लोज्ड अपर और लोअर ग्रिल्स दिखते हैं। इसके अपर ग्रिल में बॉडी कलर जैसा पैनल है और टॉप में ब्लू स्ट्रिप देखने को मिलता है। इसके फॉग लैंप और लोअर रेडिएटर ब्लैक ग्रिल में ब्लू हाईलाइट्स देखने को मिलते हैं। किआ सेल्टॉल के इलेक्ट्रिक वेरियंट में भी रेगुलर सेल्टॉस जैसे ही LED हेडलैंप्स और DRL देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर और फीचर्स में बदलाव नहीं
Kia Seltos EV के बंपर का डिजाइन अलग रखा गया है। हालांकि, किआ सेल्टॉस ईवी में भी रेगुलर सेल्टॉस जैसे ही फीचर्स और इंटीरियर देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट के केबिन में ब्लू हाईलाइट्स देखने को मिलेंगे, जो कि एक तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहचान जैसे हैं।

पावरफुल बैटरी
Kia Seltos इलेक्ट्रिक की बैटरी की बात करें तो इसमें Hyundai Kona EV जैसी 64kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो कि 204bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। या हो सकता है कि इसमें 56.5kWh का बैटरी पैक देखने को मिले, जो कि Kia K3 EV जैसी कार में है। किआ का दावा है कि इस कार ने न्यू यूरोपियन ड्राइविंग टेस्ट साइकल (NEDC) में सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज दिया। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि यह कार कितना माइलेज देती है।

इतनी हो सकती है कीमत
माना जा रहा है कि किआ मोटर्स सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट को 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है, ऐसे में लोगों के पास टाटा नेक्सॉन ईवी, ह्युंदै कोना और एमजी जेडएस ईवी के साथ ही एक और विकल्प आ जाएगा।