चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy A72, फीचर्स लीक

0
499

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A72 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। सितंबर में आई एक लीक में कहा गया था कि यह स्मार्टफोन पेंटा यानी की 5 रियर कैमरे का साथ एंट्री करेगा। हालांकि, लेटेस्ट लीक के मुताबिक यह फोन पेंटा नहीं, बल्कि क्वॉड (4) रियर कैमरे के साथ आएगा।

ट्विटर पर एक टिप्स्टर ने गैलेक्सी A72 में मिलने वाले कैमरा सेटअप की लेटेस्ट जानकारी शेयर की है। इसके अलावा इस ट्वीट में फोन के स्पेसिफिकेशन्स या फीचर के जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5G सपॉर्ट के साथ आ सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अब तर इस फोन से जुड़ी कोई भी ऑफिशल जानकारी नहीं दी है

32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A72 उन डिवाइसेज में से है जिन्हें कंपनी ने इसी साल जनवरी में ट्रेडमार्क कराया था। इस फोन को सितंबर में आई एक लीक में कहा गया था कि यह पांच रियर कैमरे वाला सैमसंग का पहला फोन होगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही गई थी।

बेहतर फोटोग्राफी के OIS सपॉर्ट
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी A सीरीज के इस टॉप-एंड स्मार्टफोन में OIS यानी कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नॉलजी भी ऑफर कर दे। अभी यह फीचर सैमसंग के गैलेक्सी S सीरीज और नोट सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइसेज में मिलता है।