सुशांत केस: ‘राब्ता’ के डायरेक्टर दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर ED का छापा

0
823

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच कर रहा है। ईडी इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को ED ने डायरेक्टर दिनेश विजान के घर और ऑफिस में छापा मारा है। सुशांत ने दिनेश की फिल्म ‘राब्ता’ में काम किया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं खुल पाई है। इस केस में सीबीआई जांच कर रही है। NCB कई गिरफ्तारियां कर चुका है। इस बीच खबर आ रही है कि ईडी ने ‘राब्ता’ फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजान के घर और ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

इस फिल्म के लेन-देन पर सवाल उठाए जाए रहे थे। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने दिनेश से कुछ दस्तावेज लिए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि ‘राब्ता’ के अलावा सुशांत और दिनेश के बीच एक और फिल्म को लेकर बात हुई थी। वो फिल्म बन नहीं सकी। पेमेंट्स को लेकर ईडी सितंबर में दिनेश से 8 घंटे पूछताछ कर चुका है।

परिवार को सुशांत के पैसों के हेरफेर का था शक
सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म में कीर्ति सेनन भी थीं। सुशांत के परिवारवालों को उनके अकाउंट में गड़बड़ी का शक था। इसके बाद ईडी भी इस जांच में शामिल हो गया।