Stock Market: सेंसेक्स 106 अंक उछल कर 77796 पर और निफ्टी 23590 पर

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। मार्केट ओपन होने के बाद सेंसेक्स 106 अंकों की तेजी के साथ 77,796 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 31.75 अंक की तेजी के साथ 23,590.80 पर ट्रे़ड कर रहा था। बता दें, गुरुवार निफ्टी 23,542.15 पर और सेंसेक्स 77,636.94 अंक पर खुला। बता दें, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 14 कंपनियां हरे निशान पर ट्रेड कर रही थी।

सेंसेक्स में आज सुबह एचीसएल टेक के शेयर सबसे अधिक 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस के शेयर भी बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक टूट गए थे।

एनएसई में आज सुबह 33 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 49 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। जिन कंपनियों के शेयरो में अपर सर्किट लगा है उसमें सुजलॉन एनर्जी भी है।

बीते 2 दिन में 13 लाख करोड़ रुपये डूबे
बीएसई सेंसेक्स दो दिन में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत टूटा है। बुधवार को यह 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप दो दिन में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये रह गया।