हंसते मुस्कुराते चेहरों ने किया स्वागत, वृद्धजनों एवं प्रतिभाओं को मिला सम्मान
कोटा। हंसते मुस्कुराते चेहरे, बडों से आशीर्वाद लेते समाजजन, पारम्परिक परिवेश में सभी घटकों का एक जैसा दिखना, महिलाओं के स्वागत से अभिभूत हरजन, खुशी और उल्लास के साथ अपनेपन का आनंद वैश्य समाज के अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम के दौरान देखने को मिला।
हर वर्ग और घटक ने अपने-अपने हिस्से का कार्य पूर्ण कर एक वृहद और सुंदर रूप प्रस्तुत किया। सामाजिक समरसता के साथ सभी घटकों को एक मंच पर लाकर आपस में रिश्तों को प्रगाड करने का अनूठा प्रयास सफल होता प्रतीत हुआ।
अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित अन्नकूट महोत्सव व महासंगम में बडों ने छोटों को आशीर्वाद दिया तो वैश्य शिरोमणि का खिताब भी लोगों को अभिभूत कर गया। दिनेश विजय ने कहा कि एक दूसरे के प्रति आपसी समर्पण और प्यार ने अन्नकूट को यादगार बना दिया, ऐसी अमिट छवि ह्दय के पटल पर बनी जो अविस्मरणीय थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोटा विधायक संदीप शर्मा व अन्य अतिथियों में अनिल सिंघल एडीएम सिटी, सुनीता डागा, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता, पूर्व महापौर महेश विजय, विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया।
भजनों की बयार में झूम उठे लोग
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चुनेवाला ने बताया कि इस महाकुंभ में अन्नकूट और गिर्राज धरण के प्रसाद के लिए लोग मनोभाव से उमडे और हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्नकूट की व्यवस्थाओं को देख सभी आश्चर्य चकित रह गए। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर गिर्राज धरण जी, श्रीनाथ जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही जिसके दर्शन के लिए कतारें लगी रही। वहीं 36 तरकारी 32 भोजन के साथ 56 भोग लगाया गया और बाद में वितरण किया गया। इसी बीच भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें धार्मिक भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिभाव से लबरेज कर दिया।
वृद्धजन व प्रतिभाओं के सम्मान को किया नमन
सम्मान समिति संयोजक डॉ. क्षिप्रा गुप्ता एवं अनुराधा विजय ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव के दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिसमें आईएएस, आईपीएस, आरएएस सहित अपने क्षेत्र में महारथ व अर्हता प्राप्त करने वाले सम्मानित हुए। इस दृश्य को देखकर हर कोई आनंदित हुआ। बुजुर्गों को ससम्मान मंच पर लाया गया और उनके चरण वंदन के बाद सम्मानित कर उनके अनुभव का लाभ लिया गया। वहीं प्रतिभाओं व भामाशाह के सम्मान ने समाज को एक सूत्र में पिरोया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय, नीलम विजय ने बताया कि जिस परिवार में केवल दो बेटिया हैंं उनका भी सम्मान किया गया।
बेटियां ने सौंपी थालियां, अतिथियों का किया स्वागत
महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महामंंत्री अंजू गोयल ने बताया कि रोटी व्यवहार के साथ साथ बेटी व्यवहार की पहल को भी अब घर घर परंपरा बनाये जाने की बात और समाज में युवाओं की भागीदारी को देखते हुए बेटियों ने भोजन व्यवस्था में सहयोग किया। जो भी वहां आया उन्हें अपने हाथों से थालियां सौंपते हुए आदर भाव पेश कर समाज के संस्कार को प्रस्तुत किया। वहीं एक ड्रेस कोड में महिलाओं ने भी अन्नकूट को सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई। युवती महामंत्री महिमा बंसल, महामत्री लवि विजय एव प्रियंका विजय ने बताया कि महिलाएं लाल साड़ी और लाल चुनरी में नजर आई। वहीं युवतियां गुलाबी कुर्ता और पुरुष सफेद कुर्ता पजामा और साफा पहने नजर आए।
समाज की बेटियों को भी मिला दुलार
संभाग प्रभारी गायत्री मित्तल, संरक्षक पुष्पांजलि विजय ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न समाजों की निर्धन कन्याओं के सुकन्या खाते खालने की व्यवस्था की गई। इस दौरान 100 खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया। युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता एवं महामंत्री अनुुपम गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर ड्रोन से पुुष्पवर्षा की गई और इस दृश्य को देखकर सभी ने सुखद अनुभूति का अहसास किया। जगदीश अग्रवाल प्रोपर्टी एवं संभागीय अध्यक्ष आरके राजवंंशी ने बताया कि इस दौरान प्रीवेडिंग शूट को बंंद करने का संकल्प लिया गया। साथ ही अन्य सामाजिक बुराईयों पर भी प्रहार किया गया। उन्होंंने कहा कि अन्नूकूट मेंं किडस जोन, बनाया गया, अन्नकूट कचरा मुक्त रहा और पर्यावरण फ्रेंडली रहा। भोजन व्यवस्था समिति संयोजक एवंं कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन एवंं वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद खंडेलवाल ने बताया कि अन्नकूट में बनाई गई प्रसादी पूरी तरह से सात्विक और गुणवत्तायुक्त थी।