बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 169 अंक उछल कर 40,794 के पार बंद

0
655

मुंबई। बुधवार को बाजार लगातार 10वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज कारोबारी सत्र के दूसरे हाफ के बाद बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 382 अंकों की शानदार बढ़त देखने को मिली है। इसमें इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक का शेयर भी 2% ऊपर बंद हुआ है।

निफ्टी में बजाज फिनसर्व का शेयर भी 4% ऊपर बंद हुआ है। एसबीआई लाइफ और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी क्रमश: 3 और 2 फीसदी की तेजी रही। जबकि आईटी सेक्टर में भारी बिकवाली रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 288 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसमें विप्रो का शेयर 7% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी में सरकारी कंपनी एनटीपीसी का शेयर भी 4% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ओएनजीसी में 3% की गिरावट रही। अंत में बीएसई 169.23 अंक ऊपर 40,794.74 पर और निफ्टी 36.55 अंक ऊपर 11,971.05 पर बंद हुआ। जबकि सुबह बीएसई सेंसेक्स 2.32 अंक नीचे 40,623.19 पर और निफ्टी 17.1 अंक नीचे 11,917.40 के स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
बजाज फिनसर्व6,108.104.10
एसबीआई लाइफ813.353.41
बजाज फाइनेंस3,364.502.81
इंडसइंड बैंक622.902.42
आईसीआईसीआई बैंक405.752.40

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
विप्रो349.407.06
एनटीपीसी79.254.11
ओएनजीसी66.953.11
कोल इंडिया110.652.81
टाटा मोटर्स130.502.68

बीएसई पर करीब 51% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,852 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 2,852 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,455 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 102 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 62 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 215 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 245 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा