नई दिल्ली। बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 136 रुपए बढ़कर 50,381 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 565 रुपए बढ़कर 61,107 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 136 रुपए या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,381 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14802 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में सोना 0.46% की बढ़त के साथ 1,903.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 565 रुपए या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,107 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,770 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी 1.04% की बढ़त के साथ 24.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
दिल्ली सर्राफा में सोना-चांदी सस्ते
रुपये के मूल्य में डॉलर के मुकाबले सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी। इस बहुमूल्य धातु की कीमत 631 रुपये की गिरावट के साथ 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,998 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,681 रुपये गिरकर 62,158 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। पिछले दिन बंद भाव 63,839 रुपये था।